फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सेक्टर-3 में चोरों ने एक एडवोकेट के घर से लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। घटना 31 अक्तूबर और 1 नवंबर की दरमियानी रात की है, जब परिवार के सभी सदस्य पहली मंजिल पर सो रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-3 निवासी एडवोकेट बलवीर सिंह ने बताया कि 31 अक्तूबर की रात वह अपने परिवार के साथ घर की ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। इसी दौरान चोर स्लाइडिंग गेट खोलकर घर में घुस गए। उन्होंने नीचे के कमरे में रखी अलमारी से दो सोने के मंगलसूत्र, सोने की चैन, कानों के टॉप्स और करीब ढाई सौ ग्राम चांदी की पायल,चुटकी व अन्य सामान चोरी कर लीं। चोरी गए जेवरों की कीमत करीब तीन से चार लाख रुपये बताई गई है। घटना का पता सुबह लगा जब अलमारी खुली मिली और सामान बिखरा पड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और...