रामपुर, फरवरी 22 -- अधिवक्ताओं ने एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 को तुरंत वापस लिए जाने की मांग को लेकर तहसील में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। बाद में छह सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। शुक्रवार को अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरीक सिंह चौहान तथा लायर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोख सिंह खैहरा के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में तहसील भवन पहुंच गए। उन्होंने विभिन्न समस्याओं को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बाद में अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम छह सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम अनुराग सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि अधिवक्ता व उसके परिवार के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का प्राविधान किए जाने, परिषदों में निर्वाचित सदस्यों के अतिरिक्त कोई समाहित न किए जाने व उनके लोकतांत्रिक स्वरूप को यथावत रखने, परिषदों के सदस्यों या अस्तित्व पर सुझाएं गए स...