पटना, दिसम्बर 21 -- जनवादी महिला समिति (एडवा) के पटना जिला सम्मेलन में सरिता पांडेय सचिव, सुनीता सिन्हा अध्यक्ष, सुमन कुमारी कोषाध्यक्ष, वासो देवी उपाध्यक्ष, कमली देवी और ज्ञानती देवी, सह सचिव रेनू देवी, चांदनी देवी व नीतू सिंह निर्वाचित की गई। जमाल रोड में आयोजित सम्मेलन संपन्न हो गया। 24-25 को एडवा का राज्य सम्मेलन दलसिंहसराय में होगा, जिसमे 10 प्रतिनिधि शामिल होगी, जबकि 27-29 जनवरी को हैदरावाद में राष्ट्रीय सम्मेलन होगा । रविवार को आयोजित इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीवाईएफआई के राज्य अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी ने कहा कि नयी सरकार बनते ही गरीबों के झुग्गी झोपड़ी और फुटपाथ दुकानदारों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। अतिक्रमण के नाम पर हटाने के दौरान सामान तो नष्ट हो ही रहा है उनसे आर्थिक दंड भी वसूला जा रहा है, जो सरासर अन्याय है। इसके खिलाफ आ...