कोटद्वार, नवम्बर 19 -- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की अपर कालाबड़ स्थित कार्यालय में मंगलवार को आयोजित बैठक में सेना कार्यालय लैंसडाउन की ओर से देश के पहले शहीद सीडीएस जनरल विपिन रावत के पैतृक गांव सैंणा में अग्निवीरों की एडवांस ट्रेनिंग कराने पर खुशी जताई गई। वक्ताओं ने कहा कि ट्रेनिंग में अग्निवीरों को युद्ध कौशल, टीम वर्क, पर्वतीय प्रशिक्षण और शारीरिक दक्षता के साथ-साथ देशभक्ति के पाठ सीखने का अवसर मिला, वहीं अग्निवीरों के गांव में आने से वहां पर चहल पहल भी बढ़ी। कहा कि सैंणा गांव की भौगोलिक परिस्थितियां इस ट्रेनिंग के लिए उपयुक्त हैं, और यहां के दुर्गम पहाड़ और जंगल अग्निवीरों को युद्ध के लिए तैयार करने में मदद के लिए उपयोगी होगी। मौके पर इस कार्य के लिए वक्ताओं ने गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर विनोद नेगी क...