आगरा, नवम्बर 5 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने छात्रों को बड़ी राहत दे दी है। प्रवेश के बाद छात्र कॉलेज बदल सकेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय ने छात्रों को 11 नवंबर तक का मौका दिया है। विवि ने ऐसे छात्र जो प्रवेश के बाद पाठ्यक्रम परिवर्तन करना चाहते हैं। वह भी आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया 31 अक्तूबर तक चली थी। हजारों छात्रों ने विवि के आवासीय संस्थान और कॉलेजों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया है। कई छात्रों ने प्रवेश के लिए फीस जमा तो करा दी, लेकिन वह दूसरे कॉलेज में पढ़ाई करना चाह रहे थे। ऐसे में विश्वविद्यालय ने छात्रों को बड़ी राहत दे दी है। विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 में प्रवेश ले चुके छात्रों को कोर्स या कॉलेज परिवर्तन का मौका दिया है। जो छात्रों अपना पाठ्यक्रम बद...