मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में गुरुवार से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 63 केंद्रों पर शुरू हो गई। परीक्षा में 1 लाख 48 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा देने पहुंचे कई छात्रों के नाम एडमिट कार्ड पर गलत थे। एलएनटी केंद्र पर परीक्षार्थियों के पास एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी थी। प्राचार्य ने छात्रों को परीक्षा में बैठने दिया, लेकिन कहा कि अगली परीक्षा में वह एडमिट कार्ड पर अपने कॉलेज से हस्ताक्षर करा कर लाएं। डॉ. राम मनोहर लोहिया कॉलेज में कई छात्रों के नाम एडमिट कार्ड पर गलत थे। हालांकि, छात्रों को परीक्षा देने से नहीं रोका गया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार ने कहा कि कहीं से किसी कदाचार की सूचना नहीं है। पहले दिन ग्रुप ए और बी में शामिल मेजर विषयों की परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर वीक्ष...