अल्मोड़ा, अगस्त 8 -- डाकघरों में एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी के ट्रायल के कारण शुक्रवार को कामकाज प्रभावित रहा। इससे डाक घरों में आए उपभोक्ताओं के परेशानी झेलते हुए बैरंग लौटना पड़ा। अल्मोड़ा डाकमंडल में इन दिनों एटीपी सॉफ्टवेयर प्रणाली को लागू करने का काम चल रहा है। शुक्रवार को डाक मंडल के अधीन अल्मोड़ा, बागेश्वर के 471 डाकघरों में द्वितीय चरण के ट्रायल के दौरान डाक सेवाओं का काम रुका रहा। डाकघरों में सुबह से ही राखी, डाक रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट करावाने आए उपभोक्ताओं की लाइन लगी रही। काफी देर इंतजार करने के बाद भी सॉफ्टेयर नहीं चल पाया। इससे लोग बैरंग ही वापस लौटे। सुनीता ने बताया कि पिछले दिनों से रजिस्ट्री संख्या से राखी पहुंचने के स्थान को ट्रैक कर रहे हैं। पर सिस्टम की तकनीकि खराबियों से कुछ स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है। डाक अधीक्षक जे...