अल्मोड़ा, अप्रैल 27 -- अल्मोड़ा। पीएम श्री राइंका हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब को नीति आयोग भारत सरकार के एटीएल स्कूल ऑफ द मंथ चुना है। लैब इंचार्ज डॉ कपिल नयाल ने बताया की इससे पूर्व भी विद्यालय की एटीएल को आठ बार यह सम्मान मिल चुका है। लैब में हो रहे नवाचारों, विद्यार्थियों की ओर से बनाए गए इनोवेटिव मॉडल, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों के व्याख्यान के आधार पर लैब का चयन हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...