लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ, संवाददाता। बाजारखाला में ऐशबाग रोड स्थित यूको बैंक जल संस्थान शाखा की सीनियर मैनेजर सरिता मिश्रा ने ठग पर जैमर लगाकर एटीएम मशीन से रुपये निकालने का आरोप लगाया है। घटना एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। उन्होंने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बैंक साखा की सीनियर मैनेजर सरिता मिश्रा के मुताबिक कुछ दिन से ग्राहकों से शिकायतें आ रही थीं, कि शाखा परिसर में लगे एटीएम से जब ग्राहक रुपये निकालते हैं तो ट्रांजेक्शन का मैसेज और रसीद निकलती है, लेकिन नकदी नहीं निकलती है। शिकायत पर जब बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो वह दंग रह गईं। फुटेज में 13 और 14 सितंबर को एक युवक बूथ में घुसते दिखा है। युवक ने मशीन में जैमर लगाया और बाहर चला गया। फिर ग्राहक जब नकदी निकालने पहुंचे तो मैसेज आया, मगर रुप...