पीलीभीत, मई 8 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम उगनपुर निवासी मोहित कुमार पुत्र कालिका प्रसाद ने गजरौल पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसका बैंक ऑफ बड़ौदा की गजरौला शाखा में खाता है। उक्त खाते में उसके पास एटीएम कार्ड भी है। जिसका प्रयोग वह और उसके बड़े भाई रोहित करते हैं। उसका एटीएम 10 दिन पूर्व कहीं खो गया था। जिसमे से 29 अप्रैल को अज्ञात युवक पे 25 हजार रुपये अलग अलग बार में निकाल लिए हैं। बैंक में जानकारी करने पर उसको एटीएम से रुपये निकालने की जानकारी हुई। गजरौला पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...