प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 4 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित यूको बैंक के एटीएम में काली शीट लगाकर शातिर ने ग्राहकों के 25 हजार रुपये निकाल लिए। शाखा प्रबंधक के केस दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और एटीएम फ्रॉड कर निकाले गए 5500 रुपये नकद पुलिस ने बरामद किया है। शाखा प्रबंधक रंजीत रंजन ने सोमवार को इस बाबत नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया। बताया कि शातिर ने कई बार में ग्राहकों के रुपये निकाले हैं। मामले की छानबीन कर रहे सिविल लाइन चौकी इंचार्ज अनुपम त्रिपाठी ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी को चिह्नित कर सोमवार शाम उसे रोडवेज के पास स्थित गली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी लीलापुर थाना क्षेत्र के शकूहाबाद का रहने वाला वजीउद्दीन उर्फ शौकीन है। पुलिस ने तलाश...