देवरिया, अगस्त 10 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे रामचंद्र कटरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से धुआं निकलने लगा। एटीएम से धुआं निकलता देख दुकानदारों और बाजार में खरीदारी कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। उसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। तब तक बैंक के कर्मचारी भी वहां पहुंच गए। बैंक कर्मचारियों की देखरेख में एटीएम का शटर का ताला तोड़ा गया और आग पर काबू पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...