रांची, नवम्बर 24 -- रांची। रांची की न्यू एजी कॉलोनी निवासी वीणा कुमारी का एटीएम में कार्ड फंसने के बाद उनके खाते से 40 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है। घटना शनिवार की है। वीणा कुमारी ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वीणा कुमार ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार को अशोक नगर स्थित एसबीआई के एटीएम में पैसा निकासी के लिए गई थी। एटीएम मशीन में जब वह कार्ड डाली तो वह फंस गया। मदद के लिए वह गार्ड की तलाश करने लगी, तभी दो लड़के एटीएम में घुसे और उनका कार्ड निकालकर भाग निकले। कुछ देर बाद उनके खाते से राशि की निकासी कर ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...