मेरठ, जुलाई 4 -- अस्पताल में बच्ची का इलाज कराने आए युवक को भी ठगों नहीं छोड़ा। एटीएम से रुपए निकालने के दौरान ठग ने उसका कार्ड बदल दिया और खाते से दो बार में 20 हजार तीन सौ रुपए उड़ाए दिए। मवाना ग्राम दान्दुपुर निवासी हरेन्द्र ने बताया कि बीते 24 जून को गढ़ रोड आनंद अस्पताल में बच्ची के इलाज के लिए आया था। पैसे की आवश्यकता पड़ने पर एटीएम से रुपये निकालेन चला गया। एटीएम में एक युवक ने कार्ड बदलकर दो बार में खाते से 20 हजार तीन सौ रुपए निकाल लिए। उधर, मेडिकल थाना प्रभारी शीलेश कुमार का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर धोखाघड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एटीएम में लगे कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...