नोएडा, अगस्त 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। युवक ने एटीएम में टेप लगाकर रुपये निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हबीबपुर गांव में अजीत कुमार परिवार के साथ रहता है। अजीत ने पुलिस को बताया कि वह 28 मई को हबीबपुर गांव स्थित एटीएम में रुपये निकालने गया था। पीड़ित ने एटीएम में अपना कार्ड लगाया और 33 हजार रुपये निकालने चाहे, लेकिन मशीन से रकम नहीं निकली। इस बीच उनके मोबाइल पर खाते से रकम कटने का मैसेज आ गया। इसके बाद पीड़ित घर आ गया। पीड़ित को पता चला कि किसी ने मशीन में टेप लगाकर हेराफेरी की है। इसकी शिकायत पीड़ित ने बैंक प्रबंधन से की थी। पीड़ित का आरोप है कि बैंक प्रबंधन ने शिकायत दर्ज करने में देरी की। इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ...