पटना, सितम्बर 24 -- एटीएम में कार्ड फंसा बदमाशों ने पटना सिटी निवासी लेखक के खाते से 10 हजार रुपये उड़ा लिए। खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुरहट्टा इलाके में घटना घटी। पीड़ित डा. संतोष दीक्षित ने इस संबंध में खाजेकलां थाना शिकायत दी है। मूल रूप से पटना सिटी के दीवान मोहल्ला निवासी संतोष दीक्षित मंगलवार की शाम रुपये निकालने गुरहट्टा स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ पर गए थे। एटीएम में उनका डेबिट कार्ड फंस गया। कार्ड फंसते ही वहां दो युवक आए और बूथ में कागज पर लिखे नंबर पर उन्हें संपर्क करने का सुझाव दिया। संपर्क करने पर फोन उठाने वाले ने संतोष दीक्षित को खाजेकला स्थित एटीएम बूथ से गार्ड को बुलाकर लाने को कहा। लेकिन वहां कोई गार्ड नहीं था। बाद में जब पीड़ित वापस आए तो पाया कि उनका कार्ड एटीएम मशीन में नहीं है। थोड़ी देर में खाते से 10 हजार रुपये की निक...