पटना, मार्च 19 -- एटीएम में कार्ड फंसाकर शातिरों ने 54 हजार रुपये उड़ा लिये। रविवार की रात हुई इस घटना के बाद पीड़ित उमाशंकर ने गांधी मैदान थाने में केस दर्ज करवाया है। वे आलमगंज के भद्रघाट के रहने वाले हैं। रात करीब नौ बजे वे स्कूटी से पीएनबी के एटीएम में रुपये निकालने पहुंचे थे। कार्ड मशीन में डालते ही वह फंस गया। एटीएम के अंदर ही ग्राहक सेवा केंद्र का नंबर लिखा था। पीड़ित ने जब उस नंबर पर कॉल किया तो सामने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताया। उसने पीड़ित से कहा और एक बार कैंसिल बटन दबा कर 10 सेकेंड तक इंटर बटन को दबाए रखना है। पीड़ित ने ऐसा ही किया लेकिन एटीएम कार्ड मशीन से बाहर नहीं आया। फिर कॉल पर बात कर रहे व्यक्ति ने उमाशंकर को एग्जीबिशन रोड स्थित एटीएम में जाने को कहा। उसकी बातों में आकर पीड़ित वहां से निकलकर दूसरे एटीएम में जाने लगे। ...