मधुबनी, दिसम्बर 31 -- मधुबनी। शहर के कोतवाली चौक स्थित एक एटीएम में शिक्षक के साथ ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) के जिला अध्यक्ष और रहिका प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोमिनपुर में पदस्थापित शिक्षक राज कुमार सिंह इस ठगी का शिकार हुए हैं। उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर रविवार को वे एटीएम से राशि निकालने गए थे। पहली बार में पैसा निकल गया, लेकिन जब उन्होंने कार्ड निकालना चाहा तो वह मशीन में फंस गया। काफी प्रयास के बाद भी कार्ड बाहर नहीं निकला। इसी दौरान एक अंजान युवक एटीएम कक्ष में आया और दीवार पर लिखे एक मोबाइल नंबर पर कॉल करने की सलाह दी। उस नंबर पर बात करने पर सामने वाले व्यक्ति ने खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताया। उस फर्जी व्यक्ति ने करीब पांच मिनट तक अलग-अलग बटन दबाने को कहा और बाद में एटीएम...