गाज़ियाबाद, अगस्त 15 -- गाजियाबाद। शास्त्रीनगर स्थित एक बैंक के एटीएम में लोड दिए गई रकम चोरी होने का मामला सामने आया है। इस मामले में एटीएम में रकम लोड करने वाली कंपनी के सहायक प्रबंधक ने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, देवेंद्र सिंह रावत सीएमएस इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। उन्होंने शिकायत दी है कि शास्त्रीनगर में कैनरा बैंक का एक एटीएम है, जिसमें उनकी कंपनी कैश लोडिंग का काम करती है। 18 जुलाई को उनकी कंपनी ने 29 लाख रुपये एटीएम में लोड किए थे। लेकिन 19 जुलाई को उक्त एटीएम डाउन का फोन आया। उस शिकायत पर कंपनी का हुड कस्टोडियन एटीएम देखने गए। इस दौरान एटीएम का मोनिटर ब्लैक होने के कारण एटीएम का मेंटेनेंस देखने वाली कंपनी एमसीआर को इसकी जानकारी दे दी। फिर इंजीनियर से रिपोर्ट सपोर्...