बगहा, सितम्बर 8 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। मसान फुलवरिया गांव निवासी इबरार मियां की पत्नी शबनम खातून का एटीएम बदलकर 29 हजार रूपया ठगों ने उड़ा लिए। घटना सोमवार की नगर के भगतसिंह चौक के समीप एक एटीएम की हैं। शबनम खातून पैसा निकालने के लिए भगत सिंह चौक के समीप एटीएम में पहुंची थी। जहां पहले से दो युवक खड़े थे। महिला को अकेला देखकर सहयोग के नाम पर एटीएम कार्ड लेकर जांच करने लगें। उन दोनों लड़कों ने शबनम को बताया कि इससे पैसा नही निकलेगा। लेकिन इस बीच उसको बात में फंसा कर 29000 रुपये की निकासी कर ली। रूपया निकासी की जानकारी मिलने के बाद महिला वापस उसी एटीएम में पहुंची। महिला ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। वहां उन दोनों लड़कों के सबंध में किसी तरह की जानकारी नही मिली। जिसके बाद महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। महिला की सूचना पर एटीएम में पहुं...