अयोध्या, सितम्बर 10 -- अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक उपभोक्ता का एटीएम कार्ड बदलकर उसके बैंक खाते से 40 हजार रूपये निकाल लिया गया। पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के खिड़की अली बेग रिकाबगंज निवासी आनंद कुमार पुत्र स्व.मिठाई लाल का कहना है कि सोमवार को वह अपने बैंक खाते से रकम निकालने के लिए सिविल लाइन क्षेत्र स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम गए थे। दोपहर 12 बजे एटीएम कार्ड से रकम निकाल ही रहा था कि रुपया निकलने के पूर्व एटीम बूथ में घुसे एक व्यक्ति ने तत्काल कैंसिल करने को कहा। इसी दौरान उसने एटीएम कार्ड बदल लिया। थोड़ी देर बाद मोबाइल पर 40 हजार रूपये निकाले जाने का मैसेज आया तो ठगे जाने की जानकारी हुई। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है। -------

हिंदी हिन...