मेरठ, मई 25 -- मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में एटीएम फ्रॉड सामने आया है। यहां एक कांट्रेक्टर का एटीएम बदलकर खाते से एक लाख रुपये की रकम उड़ा दी गई। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि एक माह बीतने वाला है लेकिन अभी तक रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई है। शास्त्रीनगर सेक्टर 13 निवासी कय्यूम अहमद विज्ञापन ठेकेदार हैं। 27 अप्रैल की दोपहर उन्होंने अपने यहां काम करने वाले नदीम को अपना एटीएम व उसका पासवर्ड देकर कुछ रुपये निकालने के लिए भेजा। नदीम जब एटीएम में रुपये निकाल रहा था तो वहां दो युवक मौजूद थे। पहली बार में नदीम से रुपये नहीं निकले तो वह युवक मदद करने के बहाने आए और पासवर्ड देख लिया। चुपके से उन्होंने नदीम से एटीएम लेकर बदल दिया। नदीम ने फिर दोबारा रुपये निकालने का प्रयास किया लेकिन रुपये नहीं नि...