लखनऊ, दिसम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर इलाके में एटीएम बदल कर जालसाज ने खाते से कई बार में 3.38 लाख रुपए पार कर दिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल, बैंक में शिकायत के साथ ही थाने में भी मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीजीआई के रोमाल कालोनी पंचमखेड़ा निवासी धर्मराज सिंह के मुताबिक 5 नवंबर को वह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सेनेटरी दुकान पर थोक सामान की जानकारी लेने गए थे। धर्मराज ने करीब 22 हजार रुपए का सामान निकलवाया। भुगतान के लिए दुकानदार द्वारा दिए गए दोनों क्यूआर कोड स्कैन नहीं हुए। इसके बाद दुकान का एक कर्मचारी उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर चार स्थित एसबीआई एटीएम ले गया। आरोप है कि एटीएम पर एक अनजान युवक ने मौका पाकर चालाकी से धर्मराज के आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम कार्ड को बदल लिया। ट्रांजेक्शन फेल होने पर...