लखनऊ, सितम्बर 9 -- लखनऊ। मड़ियांव इलाके में एक महिला का एटीएम बदलकर जालसाजों ने 2.40 लाख रुपये खाते से निकाल लिए। जानकारी होने पर पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। अलीगंज के सेक्टर-के निवासी सुषमा श्रीवास्तव के मुताबिक उनका एसबीआई की नवाब अवध शाखा में खाता है। वह चार सितंबर की शाम केनरा बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गई थीं। वहीं एक अज्ञात व्यक्ति ने उनका एटीएम बदल कर खाते से 2.40 लाख रुपये निकाल लिए। जानकारी होने पर उन्होंने बैंक जाकर कार्ड ब्लाक कराया। उसके बाद थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...