बरेली, अगस्त 14 -- स्टेट बैंक की शाखा से रुपये निकालने गये एक ग्रामीण का टप्पेबाज ने एटीएम कार्ड बदल कर उसके खाते से 56 हजार रुपये निकाल लिए मैसेज आने पर ग्रामीण को पता चला। मामले की पुलिस को तहरीर दी है। बाकरगंज के वीरपाल ने बताया कि देवचरा एसबीआई बैंक में उनका खाता है। सात अगस्त को वह बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गया था। उसने एटीएम कार्ड मशीन में डाला तो रुपये नहीं निकले। एटीएम कक्ष में पहले से खड़े युवक ने उसे बातों में लगा लिया और उसका एटीएम बदलकर अपना एटीएम रख दिया उसका एटीएम लेकर बाहर चला गया। रुपये न निकलने पर वह कार्ड लेकर घर चला गया। 12 अगस्त को उसने रुपये निकालने को कार्ड मशीन में लगाया तो उसके खाते में रुपये नहीं थे। उसने बैंक में मालूम किया तो पता चला कि उसके खाते से सभी 56 हजार रुपये निकाल गये हैं। अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी ह...