सीतापुर, मई 17 -- बिसवां संवाददाता। क्षेत्र में ठगों ने एटीएम कार्ड बदल कर 30 हजार रुपए उड़ाए। थाना सकरन इलाके के ग्राम लालपुर निवासी विजय पाल सिंह बिसवां में दवा लेने आए थे। बिसवां स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालते समय विजय पाल सिंह ठगी का शिकार हो गए। एटीएम मशीन से जब वह पैसे निकाल रहे थे कि इसी बीच दो व्यक्ति आए और अपनी बातों में उलझा कर पीड़ित का एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद ठगों ने कार्ड का इस्तेमाल करते हुए तीन किस्तों में 30 हजार रुपये उड़ा दिये। जब पीड़ित को मोबाइल पर आए मैसेज से धोखाधड़ी का पता चला, तो उसने तुरंत बैंक और पुलिस से संपर्क किया। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...