आरा, मई 20 -- सहार, संवाद सूत्र। सहार बस पड़ाव स्थित थाना रोड पर स्थित इंडिया एटीएम से उचक्कों ने एक ग्राहक का एटीएम बदलकर उसके खाते से साढ़े 37 हजार रुपये उड़ा लिए। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब दस बजे गुलजरपुर गांव निवासी शिव परसन दास और उनके पुत्र पारस दास रुपये निकालने के लिए सहार बस स्टैंड स्थित इंडिया एटीएम आये थे। वहां उन्होंने एटीएम से पांच हजार रुपये की निकासी की, मगर मशीन में एटीएम फंस गया। काफी देर तक निकालने के प्रयास के बाद भी एटीएम नहीं निकला तो पिता-पुत्र ने एसबीआई के एटीएम को टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर बंद करवा दिया। वहीं टॉल फ्री नंबर पर कर्मचारी की ओर से बाद में आकर फंसे हुए एटीएम कार्ड निकाल दिए जाने के बाद वे एटीएम मशीन में फंसा एटीएम छोड़ कर घर चले गये। घर पहुंचते ही पुत्र के मोबाइल पर दस-दस हजार रुपये की निकासी...