मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर हजारों रुपये निकालने के फरार आरोपी को पुलिस ने छपार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया है। थानाध्यक्ष मोहित सहरावत ने बताया कि क्षेत्र के गांव छपार निवासी अमित पुत्र प्रकाश का गत छह अगस्त को एटीएम में रुपये निकालते समय अज्ञात बदमाश ने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी से 40 हजार रुपये निकाल लिए थे। पीडित ने आरोपियो के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को कस्बा चौकी इंचार्ज आयुष त्यागी ने पुलिस फोर्स के साथ चेंकिग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को छपार पीएनबी के पास से ही गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान सन्दीप पुत्र कर्मवीर निवासी तहसील मेहम बडमबख थाना मेहम हरियाणा के रुप में हुई। आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। उसके पास से 3400 रुपये व एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं।...