सहारनपुर, मई 9 -- पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से रुपये निकालने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कैंडल निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ अंबेहटा के एक एटीएम रूम में धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से साढ़े 19 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर गांव नल्हेड़ा मार्ग से कार में सवार एक व्यक्ति अरूण पुत्र केहरसिंह, निवासी उत्तराखंड कालोनी, सदर बाजार, सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से विभिन्न बैंकों के सात एटीएम कार्ड, छह हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ मिलकर धोखे से लोगों के एटीएम पिन कोड देख लेते ...