बाराबंकी, नवम्बर 8 -- फतेहपुर। एटीएम से पैसे निकालने गये युवक का जालसाज ने चालाकी से एटीएम बदल लिया। कुछ देर युवक के मोबाइल पर 20 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया तो उसके होश उड़गये। जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला खपुरवा खानपुर निवासी आलोक कुमार वर्मा का बैंक खाता नगर के बैंक ऑफ इण्डिया में है। शनिवार को वह पटेल चौराहे स्थित एटीएम से रुपये निकालने गया था। वहीं उसके पीछे एक ओर युवक खड़ा था। रुपये न निकलने पर आलोक वर्मा ने उस व्यक्ति से सहायता मांगी। जिस पर व्यक्ति पिन नम्बर लेते हुए आसानी से उसका एटीएम कार्ड भी बदल लिया। कुछ देर बाद उसके मोबाईल पर 16 हजार रूपये निकलने का मैसेज आया इसके बाद पुन: चार हजार रूपये ओर निकाले गये। युवक ने जब एटीएम देखा तो वह उसका नहीं था। जिस पर उसने तत्काल स...