सासाराम, मई 2 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ले के समीप एचडीएफसी बैंक के एटीएम से एक जलसाज ने एटीएम बदल कर 85 हजार रूपए की निकासी कर ली। पीड़ित डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवा गांव निवासी जीतेन्द्र कुमार नगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि वे एटीएम से पैसे निकासी के लिए गए थे। लेकिन उनसे पैसे की निकासी नहीं हो सकी। वहीं बगल में खड़ा एक व्यक्ति से पैसा निकासी करने के लिए कहा। उक्त जलसाज ने एटीएम बदल लिया। क्योंकि दोनों का एटीएम बंधन बैंक का था। जलसाज ने पहले ज्वेलरी दुकान पर करीब 60 हजार रूपए की खरीदारी की। जिसके बाद एटीएम से फिर करीब 85 हजार रूपए की निकासी कर ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...