हरदोई, जनवरी 4 -- मल्लावां। ग्राम मेहंदी खेड़ा निवासी श्रवण कुमार ने कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि 30 दिसंबर को दिन में करीब 1 बजे वह मल्लावां चौराहे पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गया था। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने बातों में बहलाकर धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने सात बार में कुल 52 हजार 87 रुपये खाते से निकाल लिए। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...