मधुबनी, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर। अहियापुर में सक्रिय एटीएम फ्रॉड गिरोह ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। एटीएम कार्ड बदलकर भविष्य निधि कार्यालय से चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से रिटायर्ड बुजुर्ग सुकन पासवान के बैंक खाते से 20 लाख रुपये उड़ा लिये। सुक्कन पासवान मधुबनी जिले के सकरी थाना के भागीरथपुर पंडौल के निवासी है। फिलहाल अहियापुर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहते हैं। इसको लेकर सुक्कन पासवान ने मुजफ्फरपुर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने बैंक से सुक्कन के खाते से हुई निकासी का ब्योरा लिया है। साथ ही एटीएम का सीसीटीवी फुटेज लेने का प्रयास कर रही है, ताकि शातिरों का सुराग ढूंढा जा रहा है। सुक्कन पासवान ने पुलिस को बताया है कि वह बीते नौ मई को पड़ोस के एक लड़के के साथ एटीएम से रुपये निकासी करने गए। दो बार में 20 हजार रुपये निकासी...