मेरठ, अप्रैल 7 -- नौचंदी थाना क्षेत्र में एटीएम बदलकर युवक के खाते से 16500 रुपये उड़ा दिए गए। युवक ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करा दी है। लुहारपुरा प्रह्लादनगर निवासी मोहम्मद इमरान ने बताया कि उसके पास एसबीआई का एटीएम है। तीन दिन पहले वह गांधी आश्रम चौपला स्थित एटीएम से रुपये निकालने के लिए पहुंचा। उसने रुपये निकालने की कोशिश की लेकिन रुपये नहीं निकले। पास ही खड़े दो युवकों ने मदद के लिए कहा। उनके प्रयास से भी पैसे नहीं निकले। बिना पैसे लिए वह एटीएम से घर आ गया। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 16500 रुपये निकाले गए हैं। वह दौड़कर एटीएम पहुंचा लेकिन वहां कोई नहीं था। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि युवकों ने मदद के बहाने पासवर्ड देख लिया था। संभवत: उसका एटीएम बदलकर बाद में पैसे भी निकाल लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...