बगहा, मई 10 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। नगर के पीएनबी एटीएम में रुपए की निकासी करने गए एक युवक का एटीएम बदलकर 47 हजार रुपए उड़ा लिए गए हैं। घटना शनिवार की दोपहर की है। मामले में पीड़ित बैरिया विशुनपुरवा गांव निवासी चंदन कुमार तिवारी ने शिकारपुर थाने में आवेदन सौपा है। उसने बताया है कि वह पीएनबी एटीएम में रुपए निकासी को गया था। सेंट्रल बैंक के एटीएम से वह रुपए की निकासी कर रहा था। इसी बीच बैंक का लिंक फेल हो गया। लिंक फेल होने के बाद पीछे खड़े एक युवक ने उसका एटीएम निकाल कर उसे दे दिया और बोला कि लिंक फेल हो गया है,बाद में पैसे निकाल लीजिएगा। वह एटीएम लेकर वापस लौट गया। रास्ते मे उसने देखा तो वह उसका एटीएम नहीं था। उसपर किसी सोनू कुमार का नाम अंकित था। दोबारा एटीएम जाने पर उक्त युवक गायब था। उसके थोड़ी देर बाद ही उसके मोबाइल पर रुपए निकासी क...