बस्ती, मई 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में लगे एटीएम पर पैसा निकालने गए युवक का एटीएम बदल कर उच्चको ने कई बार में 74 हजार रूपए दूसरे एटीएम से निकाल लिए। जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पगार गांव निवासी कुणाल पुत्र हजारी ने कप्तानगंज पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में कहा है कि वह अपने मौसी आरती देवी पत्नी रामनारायण का एटीएम लेकर 12 मार्च 2025 को महाराजगंज कस्बे में लगे एटीएम से पैसा निकालने गया था जहां उसका एटीएम कार्ड मशीन में फस गया उसने टोल फ्री नंबर पर शिकायत भी की जिस पर जवाब मिला कि शाम तक कर्मचारी पहुंचकर आपका एटीएम निकाल देंगे लेकिन जब उसने दूसरे दिन अपने खाते को चेक कराया तो देखा कि एटीएम कार्ड से की बार में 74 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। पीड़ित कुनाल का कहना ह...