जहानाबाद, सितम्बर 5 -- जहानाबाद। शहर के अंबेडकर चौक के पास संचालित एटीएम में फ्रॉड करके एक व्यक्ति के खाते से नौ हजार रुपये की निकासी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में भेलावर के मंशा विगहा गांव के निवासी रविन्द्र शर्मा के बयान पर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह एटीएम में रुपए निकालने के लिए गए थे जहां उनका कार्ड मशीन में फंस गया। उसके बाद उनके साथ फ्रॉड हुआ। बाद में उनके मोबाइल फोन पर नौ हजार रुपये की निकासी किए जाने का मैसेज आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...