भदोही, फरवरी 18 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। एटीएफ फ्राड गिरोह के एक शातिर को पुलिस ने दबोचा। उसके पास से विभिन्न बैंकों के कुल 54 एटीएम और पांच हजार 130 रुपये नकद बरामद करने का दावा किया गया। फरार दूसरे आरोपित की तलाश जारी है। एसपी ने थाना क्षेत्र में हो रही एटीएम फ्राड की घटनाओं पर अंकुश को जवानों को निर्देश दिया था। इस बीच, रविवार की शाम को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। मुखबिर की सूचना पर माधोसिंह से खमरिया जाने वाले मोड़ के पास से एटीएम फ्राड गिरोह के सदस्य राम किशन सिंह निवासी समहा टोला, हंडिया प्रयागराज को हिरासत में लिया गया। उसके पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 54 एटीएम कार्ड तथा ठगी के 5,130 रुपये नकद बरामद करने का दावा किया गया। हालांकि उसका दूसरा साथी हाथ नहीं लगा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस जल्द ही बड़े गैंग का खुलासा कर ...