मेरठ, अप्रैल 28 -- नौचंदी क्षेत्र में एक एटीएम के बाहर बुजुर्ग से 30 हजार रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। रविवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने उसे पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। शास्त्रीनगर सेक्टर छह में संजय शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। 1 मार्च को उनके पिता जवाहर लाल शर्मा क्षेत्र में लगे एक एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे। 30 हजार रुपये निकालने के बाद वह एटीएम से बाहर आकर रुपये गिनने लगे। इसी दौरान एक व्यक्ति उनके पास आया और उनसे पैन मांगा। पैन देने के बाद उसने कागज पर कुछ लिखा और वह पैन, कागज उन्हें दे दिया। कुछ देर बाद उनके पिता घर आए और रुपये निकालने को जेब में हाथ डाला तो वह दंग रह गए। जेब में रखे 30 हजार रुपये गायब थे। नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। शनिवार रात पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। एसएच...