सीतापुर, जून 19 -- सिधौली, संवाददाता। सिधौली कस्बे में गुरुवार को मिश्रिख मार्ग पर स्थित एटीएम में पैसे निकालने आए युवक का एटीएम कार्ड छीन कर बदमाश कार से फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी। कस्बे के नरोत्तम नगर उत्तरी निवासी जैद ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मिश्रिख मार्ग पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकाल रहा था। उसी दौरान आए दो व्यक्तियों में से एक ने एटीएम मशीन से उसका कार्ड निकाल लिया और भागने लगे। उसने जब उसका पीछा किया तो सड़क पर खडी एक लग्जरी कार में बैठ कर दोनों फरार हो गए। कार में उनके दो अन्य साथी भी सवार थे। जैद ने बताया कि जब वह मशीन में अपने एटीएम कार्ड का कोड डाल रहा था तो वह पीछे खड़ा व्यक्ति शायद कोड जान गया था। इसलिए जब तक मैं समझ पाता, वह कार्ड मश...