रांची, सितम्बर 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के नेपाल हाउस स्थित एक एटीएम को चोरों चोरी की नियत से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना 26 सितंबर की है। इस संबंध में इंद्रजीत सिंह ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि 26 सितंबर की रात सवा बारह बजे उन्हें चोरी होने की जानकारी मिली। सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि दो चोर एटीएम में घुसे और शीशा तोड़ा। इसके बाद बेकसम के दरवाजे भी क्षतिग्रस्त कर चोरी करने का प्रयास किया है। घटना के बाद डोरंडा थाना की पुलिस को जानकारी दी गई। इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...