बिहारशरीफ, दिसम्बर 11 -- अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के किसान भवन में एटीएम के पद पर कार्यरत मनोरंजन कुमार को कृषि व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बिहारशरीफ में जन सेवा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिया गया। मनोरंजन लंबे समय से किसानों के बीच आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रसार, फसलों के वैज्ञानिक प्रबंधन, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने व खेत-खलिहान स्तर पर जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और आय बढ़ाने के उद्देश्य से किये गये प्रयासों के कारण ही उन्हें यह सम्मान मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...