अमरोहा, सितम्बर 22 -- हसनपुर। मेरठ में बैंक के एटीएम पर कार्य करने वाले कोतवाली क्षेत्र के गांव अहरौला अहमद यार खां निवासी सुरक्षा गार्ड 40 वर्षीय सतवीर पुत्र ध्यान सिंह की रविवार रात अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह मेरठ में ड्यूटी कर रहे थे कि इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक हुआ। शव गांव लाने के बाद बिना कानूनी कार्रवाई अंतिम संस्कार किया गया है। सतवीर के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने मामले की जानकारी से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...