नई दिल्ली, जुलाई 9 -- नई दिल्ली, का.सं.। भजनपुरा स्थित गांवड़ी रोड पर गंगोत्री विहार में एटीएम बूथ के बाहर पड़े नोट उठाने पर तीन युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी। पीड़ित नवीन कुमार ने मदद के लिए अपने पिता, भाई और पत्नी को बुलाया तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। घायल नवीन और उसके भाई युवराज को जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नवीन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, नवीन भजनपुरा के सी-ब्लॉक में रहता है। सोमवार रात करीब 9:30 बजे वह एटीएम से पैसे निकालने गया था। इस दौरान उसे एटीएम के बाहर सौ-सौ रुपये के दो और पचास रुपये का एक नोट पड़ा मिला, जिसे उसने उठा लिया। वहां खड़े तीन युवकों ने दावा किया कि नोट उनके थे और बिना पूछे उठाने पर गाली-गलौज करते हुए नवीन की पिटाई कर दी। नवीन ने परिजनों को बुलाया तो आरोपिय...