बिजनौर, अगस्त 11 -- नगर के रेलवे स्टेशन स्थित एसबीआई के एटीएम पर तैनात सुरक्षा कर्मी ड्यूटी के समय स्टेशन परिसर में बने शुलभ शौचालय पर अक्सर बैठे हुए दिखाई देता है। एक वीड़ियो वायरल हुई जिसमें गार्ड शौचालय पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। बताते चलें कि नजीबाबाद रेलवे स्टेशन एक बड़ा जंक्शन है जहां पर हजारों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं और स्टेशन पर बने एटीएम का लाभ लेते हैं, स्थानीय लोग भी एटीएम का लाभ उठाते हैं सिक्योरिटी गार्ड आए दिन एटीएम पर आए व्यक्ति सिक्योरिटी गार्ड के बारे में जानकारी जीआरपी पुलिस एवं पास में ही बनी बुकिंग काउंटर पर लेते हैं। बैंक प्रबन्धन भी किसी घटना होने की इंतजार में है। अभी हाल ही में थाना मंडावली क्षेत्र में भी सिक्योरिटी गार्ड की बड़ी लापरवाही देखने की मिली थी। लेकिन रेलवे स्टेशन पर स्थित एसबीआई के एटीएम पर ...