गोपालगंज, फरवरी 27 -- बरौली । थाने की पुलिस ने एटीएम कार्ड से जालसाजी करने वाले शातिर अपराधी को सेंट्रल बैंक की शाखा के पास से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि उक्त युवक एटीएम मशीन से राशि की हेराफेरी करता है। एटीएम कार्ड चोरी करने व बदल कर लोगों से ठगी करता है। गिरफ्तार युवक मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के पिखरपुर गांव का राजा कुमार है। इस पर समस्तीपुर और दरभंगा जिले में भी एक एक मामले दर्ज हैं। पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...