बगहा, सितम्बर 27 -- बेतिया। एटीएम सेंटर पर रुपये निकासी में मदद करने के बहाने एक अपराधी ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोढ़ा बेलदारी निवासी मो. तसलीम का एटीएम कार्ड बदलकर उनके बैंक खाता से 15 हजार रुपये निकाल लिया है। नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। मो तसलीम उज्जैन टोला स्थित बीओआई के एटीएम से निकसी की थी। रुपये निकासी करने गए थे। इसी दौरान अपराधी ने रुपये निकासी में मदद करने का झांसा देकर धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मो. तसलीम के शिकायत पर अज्ञात अपराधी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। एफआईआर में मो तसलीम ने बताया है कि जब वह एटीएम सेंटर पर रुपए निकासी करने गए तो वहां पहले से एक युवक मौजूद था। रुपये निकासी में मदद करने की बात कह उनका एटीएम कार्ड उस युवक ने ले लिय...