मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- रामगढ़वा, एक संवाददाता। रामगढ़वा पुलिस ने एटीएम बदलकर 1 लाख 15 हजार 428 फ्रॉड कर रुपए निकालने के मामले में एक ठग को कांटी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार फ्रॉड मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के कांटी तिवारी टोला निवासी धीरज कुमार है। एटीएम बदलकर यह फ्रॉड पिछले माह की गई थी। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने की है । थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने बताया कि मंगलपुर निवासी सुरेश सिंह के द्वारा एटीएम बदलकर पैसा निकालने के मामले में एक आवेदन दिया गया था। उसके बाद एटीएम का सीसीटीवी देखा गया। सीसीटीवी देखने के बाद ठग द्वारा पैसे की निकासी की गई थी, उसका डिटेल बैंक से लिया गया तो जानकारी मिली कि उक्त पैसे की निकासी मोतीपुर से की गई थी। जानकारी मिलते हीं मोतीपुर में जाल बिछाकर उक्त ठग को दबोचा गया। गिरफ्तारी के ब...