प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 6 -- नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोथरिया गांव निवासी अरुणेश कुमार शुक्रवार को आलापुर स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपये निकालने गए थे। एटीएम में कार्ड डालकर वह बाहर खड़े अपने पिता से पिन पूछने लगे। इसी बीच वहां खड़े दूसरे युवक ने एटीएम कार्ड बदल कर उनके खाते से 52 हजार रुपये निकाल लिए और अपना एटीएम कार्ड वहीं छोड़कर चला गया। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...