लखनऊ, सितम्बर 14 -- लखनऊ। गोसाईंगंज में एटीएम बूथ पर मददगार बन जालसाज ने युवक का कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 95 हजार रुपये निकाल लिए। थाना क्षेत्र के कासिमपुर बिरुहा निवासी अजीत कुमार के मुताबिक वह एटीएम बूथ में रुपये निकालने गए थे। इसी बीच दो युवक बूथ में पहुंच गए। जैसे ही अजीत ने पिन कोड डाला, वैसे ही दोनों युवक बोले कि मशीन बनाने आए हैं। बातों में फंसाकर आरोपी मदद के बहाने कार्ड बदलकर चले गए। इसके बाद आरोपियों ने खाते से दो दिन में 95 हजार रुपये गायब कर दिए। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बैंक से एटीएम बूथ के सीसी फुटेज मांगे गए हैं। रेस्टोरेंट मैनेजर के बंद मकान से चोरी काकोरी। दुबग्गा के शेखपुरवा गांव में शनिवार देर रात रेस्टोरेंट मैनेजर के बंद मकान के गेट का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख की नकदी समेत लाखों के जेवरात चोर...